इंदिरा गांधी सरकार बनते ही सचिव पद से हटाए गए मेरे पिता -: S Jaishankar

इंदिरा गांधी सरकार बनते ही सचिव पद से हटाए गए मेरे पिता -: S Jaishankar

 

विदेश मंत्री S Jaishankar ने न्यूज एजेंसी ANI से बात चीत में अपने पिता के अनुभव को साझा करा ।

New Delhi : विदेश मंत्री S Jaishankar ने कहा कि वे नौकर शाहो के परिवार से है और jaishankar ने मंगलवार को Ani से की गई बातचीत में कहा कि उनके पिता डॉ. के सुब्रह्मण्यम को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वर्ष 1980 में सत्ता में आने के बाद रक्षा उत्पादन के सचिव पद से हटा दिया गया था। उन्होंने ब्यूरोक्रेसी में अपने करियर को रुका हुआ देखा । उन्हे राजीव गांधी कार्य काल में सुपरसीड कर दिया गया था

News agency ANI से की गई बातचीत में विदेश मंत्री S Jaishankar ने अपने विदेश मंत्री बनने तक के सफर की बात भी की । उन्होंने बताया कि वह हमेशा से सबसे बेस्ट बनना चाहते थे और विदेश सेक्रेटरी के पद तक पहुंचना चाहते थे .।

S Jaishankar जनवरी 2015 से जनवरी 2018 तक विदेश सेक्रेटरी के पद पर थे । विदेश सेक्रेटरी पद पर रहने से पहले जयशंकर चीन और अमेरिका सहित कई अन्य देशों में राजदूतों के पद पर भी रह चुके है।
वर्ष 2019 में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली कैबिनेट का हिस्सा बनने के लिए प्रधानमंत्री की तरफ से की गई कॉल का जिक्र करते हुए
S jaishankar ने कहा कि : मेरे लिए यह हैरान करने वाला कॉल था. Central cabinate ( केंद्रीय मंत्रिमंडल) में शामिल होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा ‘ यह कभी मेरे दिमाग में नहीं आया था ,मुझे नहीं लगता की मेरे अलावा मेरे आस पास वाले किसी के भी दिमाग में आया होगा । मैंने अपने पूरे जीवन में राजनेताओं को देखा था । विदेश सेवा में जो चीज आपको करने को मिलती है उन सब में से एक यह अधिक महत्वपूर्ण है। आप जिन राजनेताओं को देखते है, आप मिलकर उनके साथ काम कर रहे है , उन्हे सलाह दे रहे है ।

1977 में जयशंकर भारतीय विदेश सेवा ( Indian Foreign Service ) ज्वाइन करी थी । उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी व अन्य पार्टी में लोग क्या कह रहे है मैं इसे बहुत ध्यान से सुनता हूं और देखता हूं । जयशंकर गुजरात से राज्यसभा में बीजेपी सांसद हैं। उन्होंने अंत में ये भी कहा की कैबिनेट मंत्री के रूप मे अपने कार्यकाल के बारे में कहा की यह चार साल काफी दिलचस्प रहे है .।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *