संसद मे लगा उद्दव ठाकरे को झटका , शिवसेना का ऑफीस एकनाथ शिंदे दल को मिला
सोमवार को इसकी शुरुआत महाराष्ट्र विधानसभा मे हुई , जब एकनथ शिंदे दल ने शिवसेना विधायको को मिले ऑफीस पर कब्जा करा | वही , अब लोकसभा सचिवालया ने संसद भवन मे शिवसेना कार्यलया की चाबिया भी शिंदे गुट को दे दी गयी |
असल मे पार्टी का निशान किस का है |
क्या वो एकनाथ शिंदे का है या उद्धव ठाकरे का , उद्धव ठाकरे व उनके साथियो के अनुसार शिवशेना पार्टी बाला साहब ठाकरे ने बनाई थी जिसके उपर उद्धव ठाकरे का हक है
वही उद्धव ठाकरे गुट ने ELECTION COMMISION के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल करायी |