मनीष सिशोदिया की गिरफ्तारी | CBI ने कसा शिकंजा
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी | CBI ने कसा शिकंजा
NEW DELHI – मनीष सिसोदिया शराब आबकारी नीति 2021-2022 मे हुए घोटालो मे से एक जुड़े हुए एक मामले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने करा गिरफ्तार | 4 मार्च तक सीबीआई के रिमांड पर रहेंगे |
CBI ने सोमवार को मनीष सिसोदिया को कोर्ट मे पेश करते हुए 5 दिन के रिमांड की ही माँग करी थी और अदालत ने मंज़ूरी दे दी | CBI ने अदालत से कहा की सिसोदिया ने जाँच के दौरान सहयोग नही करा और बार बार सवालो के जवाब देने से बचते रहे | मामले की सही से जाँच करने के लिया हिरासत मे लेना चाहते है | रिमांड के लिए CBI की ओर से दिए गये सारे तर्को का सिसोदिया के वकिलो ने पूरे ज़ोर से विरोध करा |
मामला क्या है – CBI ने 2021-2022 की शराब आबकारी नीति लागू करने के कथित भरस्टचार को लेकर ये कार्यवाही की गयी | सिसोदिया के खिलाफ जाँच मे सही से साथ ना देने और सबूत मिटाने के अलावा IPC की धारा 120- बी ( आपराधिक सजिश की सज़ा) , 477A( खातो मे हेराफेरी) , और भरस्टचार विरोधी प्रावधानो के तहत मामला दर्ज किया गया था और इसी मामले मे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था |
संजय सिंघ – मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी परAAP संसद संजय सिंघ का कहना है की जाँच एजेन्सी का ग़लत इस्तेमाल हो रहा है उनका सीधा निशाना BJP के उपेर है | उन्होने अपने बयान मे ये भी जहा की जो भी नेता BJP मे जुड़ जाता है वह दूध का धुला हो जाता है और जिस पार्टी मे बस ईमानदार नेता है उनको झुटे केस मे फसाया जा रहा है और जाँच एजेन्सी का ग़लत इस्तेमाल करा जा रहा है संजय ने BJP मे शामिल हुए काई नेताओ पर भी सीधा निशाना साधा |
Read More Click Here